सबसे कम उम्र के शिवा थापा पहुंचे जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

नयी दिल्ली। तीन बार एशियाई खेलों के पदक विजेता रहे शिवा थापा (60 किलो) और पूर्व युवा विश्व चैम्पियन सचिन सिवाच (52 किलो) समेत छह भारतीय मुक्केबाज फिनलैंड के हेलसिंकी में हो रहे 38वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता थापा ने पोलैंड के डोमिनिक पालाक को 5.0 से हराया। अब वह सेमीफाइनल में रूस के मिखाइल वारलामोव से खेलेंगे।

इसे भी पढ़ें: फिनलैंड में मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत की हुई अच्छी शुरूआत

सिवाच ने रूस के तामिर गालानोव को 4.1 से मात दी। अब उनका सामना किरगीस्तान के अजात उसेनालीव से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किलो), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो) , दिनेश डागर (69 किलो) और नवीन कुमार (प्लस 91 किलो) भी अंतिम चार में पहुंच गए। उनसे पहले एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान (91 किलो) और गोविंद साहनी (49 किलो) ने भी पहले दौर में बाय मिलने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय मुक्केबाजों के बदलेंगे भार वर्ग, AIBA ने ओलंपिक डिवीजन में किया फेरबदल

हसमुद्दीन ने रूस के ओविक ओगानिसियन को 5 . 0 से हराया और अब वह कजाखस्तान के जानबोलाट किदिरबायेव से खेलेंगे। बिष्ट ने किर्गीस्तान के अलमानबेत ऐबेकोव को मात दी । अब वह फ्रांस के जोर्डन रौद्रिगेज के सामने होंगे। डागर ने स्थानीय मुक्केबाज अयादिन बेहरूज को 3 . 2 से मात दी और अब उनका सामना रूस के सर्जेइ सोबिलिंस्की से होगा। नवीन ने फिनलैंड के एंटी एल को हराया और अब आस्ट्रेलिया के जस्टिस हुनी से खेलेंगे । वहीं प्रयाग चौहान (75 किलो) और संजय (81 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। 

प्रमुख खबरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप के Group A में

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र