देश की रीढ़ हैं युवा, उन्हें प्रतिभाशाली बनने के लिए काम होना चाहिए: स्टालिन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2022

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और उन्हें प्रतिभाशाली बनाने के लिए काम किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि द्रमुक सरकार तमिलनाडु को देश में ‘कौशल आधारित’ राज्य बनाने के लिए युवाओं को यह मौका दे रही है। उन्होंने यहां एक कॉलेज के युवाओं के लिए पहले राज्य स्तरीय कौशल कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारी और रोजगार योग्यता के दोहरे मुद्दों के समाधान पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंन कहा, युवा राष्ट्र की रीढ़ हैं जिसका विकास युवाओं पर निर्भर करता है। अन्य देशों की तुलना में, भारत में 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की अच्छी खासी आबादी है।” 

 

इसे भी पढ़ें: चंदन तस्कर वीरप्पन के बड़े भाई का दिल का दौरा पड़ने से मौत, 34 साल से काट रहा था जेल की सजा


स्टालिन ने कहा, “युवाओं को प्रतिभाशाली बनाने के लिए काम किया जाना चाहिए। शिक्षा- औपचारिक और उच्च शिक्षा- दोनों के माध्यम से युवा शक्ति का निर्माण किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया में उनकी योग्यता के हिसाब से उन्हें नौकरी और वेतन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “द्रमुक सरकार कुछ इस तरह से काम कर रही है कि उन्हें यह मौका मिले। हमारी कई योजनाएं इसे ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं और बेरोजगारी और रोजगार योग्यता के मुद्दों का समाधान करने के लिए भी नीतियां बनाई गई हैं।


प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी