17 वर्षीया किशोरी को अगवा कर नौ माह तक किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2021

बलिया (उप्र)। बलिया जिले में पुलिस ने एक युवक को 17 वर्षीया किशोरी को अगवा कर तकरीबन नौ माह तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नरही थाना के प्रभारी प्रवीण सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीया किशोरी को गत 16 जनवरी को उसके पड़ोसी उपेंद्र गोड़ (24) ने अगवा कर लिया था। इस संबंध में किशोरी के पिता ने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी।

इसे भी पढ़ें: शर्मनाक!60 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार, 20 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी उपेंद्र गोड़ को थाना क्षेत्र के भरौली पुल के समीप गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि किशोरी ने बयान दिया है कि उपेंद्र अगवा कर उसे वाराणसी ले गया तथा कई महीनों तक उससे बलात्कार किया। पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर मामले में भारतीय दंड संहिता व यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। किशोरी को चिकित्सा जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी