केरल के मुख्यमंत्री के आवास तक आयोजित युवा Congress का मार्च हिंसक हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2023

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस तक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित विरोध मार्च में बुधवार को हिंसा हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें छोड़ी। कोच्चि के कलामसेरी में अपने पार्टी सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की मनमानी का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने यह मार्च निकाला। राज्य के बजट में ईंधन उपकर और अन्य कर प्रस्तावों को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को उनके मार्च के हिंसक हो जाने से कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई थीं।

काली कमीज पहने और हाथों में पार्टी का झंडा लिये बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्लिफ हाउस तक मार्च निकाला तथा प्रदेश की वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है और शहर के बीचोबीच स्थित है। जब प्रदर्शनकारियों ने आधिकारिक आवास के पास एक चौराहे पर लगे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोका जिसके बादहाथापाई हुई। गुस्साए कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कई बार लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

इस हंगामे में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल हो गया। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इलाके से बलपूर्वक हटाया। हालिया बजट में घोषित कर प्रस्तावों और ईंधन उपकर को वापस लेने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कुछ समय से मुख्यमंत्री के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें उन्हें काले झंडे दिखाये जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील