सरकार को घेरने के लिए ‘रोजगार दो’ अभियान शुरू करेगी युवा कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

नयी दिल्ली।  कांग्रेस की युवा इकाई बेरोजगारी की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के मकसद के साथ रविवार से ‘रोजगार’ अभियान शुरू करेगी। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक बयान में दावा किया, ‘‘भारत में आज करोड़ों युवा बेरोजगार हैं। लोग बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्र सरकार हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई थी। इस हिसाब से 6 सालों में 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था। लेकिन पिछले कुछ महीनों में ही 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार छीन रही है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने आरोप लगाया, ‘‘पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया और बिना सोचे लॉकडाउन किया गया। इस तरह के फैसलों से सरकार ने अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी।’’ राव के अनुसार, इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव में धरना देंगे, बेरोज़गार युवाओं की मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ पर बोले राहुल, बापू के ‘करो या मरो’ के नारे को अब नए मायने देने होंगे

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं सोशल मीडया प्रभारी वैभव वालिया ने कहा, ‘‘हम सोशलमीडिया में भी बेरोज़गार युवाओं की आवाज उठाएंगे और केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों को देश की जनता के सामने उजागर करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग होगी कि विभिन्न सरकारी विभागों के खाली पद तुरंत भरे जाएं, रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों का निजीकरण तुरंत बंद हो, कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद मिले, सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगे और अदालतों में अटकी सरकारी भर्तियों पर जल्द फैसला हो।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान