लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया में दायरा बढ़ाएगी युवा कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं के बीच पार्टी और इसके अध्यक्ष राहुल गांधी का आधार बढ़ाने के मकसद से सोशल मीडिया में व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है। कांग्रेस की युवा इकाई ने इसके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (20-21 जून) का आयोजन किया जिसमें 20 से अधिक प्रदेशों के युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया समन्वयकों ने हिस्सा लिया।

सोशल मीडिया में युवाओं के बीच कांग्रेस का दायरा बढ़ाने के मकसद से ही कल युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने वैभव वालिया और दुर्लाभ सिद्धू को संगठन का राष्ट्रीय प्रभारी-सोशल मीडिया नियुक्त किया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, ‘‘आज के दौर में सोशल मीडिया के महत्व से आप इनकार नहीं कर सकते। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हम युवाओं तक पार्टी और राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया में अपना दायरा बढ़ाएंगे।’’ युवा कांग्रेस अपने सोशल मीडिया समन्वयकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही राष्ट्रीय और प्रदेशिक स्तर की सोशल मीडिया टीमों का विस्तार करने की तैयारी में हैं।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने

Ayushman Bharat Yojana 2024: 30 अप्रैल को मनाया जा रहा आयुष्मान भारत योजना, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau