By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2025
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के मंशापुर गूजरटोल गांव में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की गोलीबारी में 25 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, गौरीगंज थाना क्षेत्र के पैंगा गांव में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गांव के बाहर अंकित सिंह पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दीं जो उसके हाथ और पैर में लगीं।
अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल सिंह का जिला अस्पताल गौरीगंज में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। उनके मुसाबिक, सिंह की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने तीन टीम गठित की हैं।