अज्ञात बदमाशों की गोलीबारी में युवक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2025

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के मंशापुर गूजरटोल गांव में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की गोलीबारी में 25 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गौरीगंज थाना क्षेत्र के पैंगा गांव में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गांव के बाहर अंकित सिंह पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दीं जो उसके हाथ और पैर में लगीं।

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल सिंह का जिला अस्पताल गौरीगंज में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। उनके मुसाबिक, सिंह की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने तीन टीम गठित की हैं।

प्रमुख खबरें

Pakistan में IED विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल, जांच शुरू

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा