अज्ञात बदमाशों की गोलीबारी में युवक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2025

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के मंशापुर गूजरटोल गांव में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की गोलीबारी में 25 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गौरीगंज थाना क्षेत्र के पैंगा गांव में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गांव के बाहर अंकित सिंह पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दीं जो उसके हाथ और पैर में लगीं।

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल सिंह का जिला अस्पताल गौरीगंज में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। उनके मुसाबिक, सिंह की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने तीन टीम गठित की हैं।

प्रमुख खबरें

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड

Iran की ओर बढ़ा अमेरिका का USS अब्राहम लिंकन बेड़ा, Trump बोले- मिशन के लिए तैयार

Ahmedabad के भामाशाह Maganbhai Patel, झुग्गी के बच्चों के लिए दान की Mercedes, बदल रहे तकदीर

India-EU Deal का बड़ा असर: क्या अब Mercedes, BMW जैसी Luxury Cars होंगी सस्ती?