मेरठ में वर्चस्व को लेकर युवक की हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2025

मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्चस्व को लेकर विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान भावनपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के निवासी मनीष प्रजापति (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों के हवाले से बताया कि मनीष रविवार रात घर पर परिवार के सदस्यों के साथ अपने जन्मदिन की तैयारी कर रहा था, तभी बाइक सवार युवक घर के बाहर पहुंचे।

उन्होंने बातचीत के दौरान विवाद होने के बाद मनीष को गोली मार दी और फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने रविवार रात हुई घटना की जानकारी देते हुए आज बताया कि गोकुलपुर गांव के निवासी मनीष को उसके गांव के ही दो युवकों ने गोली मार दी।

मिश्रा ने बताया कि मनीष को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ थाना भावनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना भावनपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कुलदीप सिंह के अनुसार, मृतक और हमलावर पक्ष के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही और दो माह पूर्व भी उनके बीच झगड़ा हुआ था।

इस मामले में मनीष हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भी गया था, और जमानत पर रिहा हुआ था। उन्होंने बताया कि मनीष की हत्या के मामले में परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन युवकों को नामजद किया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि

ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में

Reserve Bank ने Guwahati Cooperative Urban Bank पर प्रतिबंध लगाए