वह T20 World Cup मेडल का हकदार है... युवराज सिंह ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे

By Kusum | May 09, 2024

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की है। इस दौरान युवराज ने कोहली को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा है। पिछले साल आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। कोहली जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में हैं और वह छठी बार ये टूर्नामेंट खेलने उतरेंगे। 2021 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली को लंबे समय से ट्रॉफी का इंतजार है और युवराज सिंह का मानना है कि वह इसके हकदार भी हैं। 


युवराज सिंह ने कहा कि ये स्टार बल्लेबाज किसी और से भी ज्यादा वर्ल्ड कप मेडल जीतने का हकदार है। आईसीसी से बातचीत में युवराज सिंह ने कहा कि, वह निश्चित रूप से इस दौर के सभी रिकॉर्ड तोड़ चुका है। इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। मुझे लगता है कि तीनों फॉर्मेट का और मुझे लगता है कि वह भी ऐसा व्यक्ति है जिसे वर्ल्ड कप मेडल की जरूरत है। उसके पास एख है। मुझे पता है कि वो एक से संतुष्ट नहीं है। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से उस मेडल का हकदार भी है। 


उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि वह अपना गेम अच्छे से जानता है। वह जानता है कि अगर वह आखिर तक रहा तो वह भारत के लिए मैच जीत सकता है और उनसे कई बड़े मौकों पर ये करके दिखाया है। एक बार जब उसमें चेज करने का आत्मविश्वास आ गया और वह स्थिति को जानता था, तो वह जानता था कि इस परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करनी है, वह जानता है कि किस गेंदबाज पर आक्रमण करना है। किस गेंदबाज पर सिंगल लेना है, कब फिर से आक्रमण करना है, दबाव को संभालना है और कब अपना खेल बदलना है। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh में 14 लोकसभा सीट पर एक बजे तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदान

BJD Vs BJP की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी? अबकी बार Odisha में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

Jammu-Kashmir: बारामूला संसदीय सीट पर हुआ मतदान, बड़ी संख्या में लोगों ने डाला वोट

Delhi: मेट्रो स्टेशनों पर लिखी मिली धमकी, AAP का आरोप, CM केजरीवाल पर हमले की हो रही तैयारी