जायरा वसीम के लिए कर्म से बड़ा धर्म! लोगों ने किए ऐसे कमेंट

By रेनू तिवारी | Jul 01, 2019

 फिल्म दंगल से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली बाल-कलाकार जायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया। जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की जो वजह बताई है उसने सभी को हैरान कर दिया है। 

जायरा वसीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐलान करते हुए लिखा कि- बॉलीवुड इंडस्ट्री ने मुझे बहुत प्यार दिया। लोगों का अच्छा साथ भी मिला, लेकिन इस इंडस्ट्री ने मुझे गुमराही के रास्ते पर छोड़ दिया। मैं चुपचाप और अनजाने में अपने ईमान से डगमगा गई। इस इंडस्ट्री की चकाचौंध के करण मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता ख़तरे में आता चला गया। 

यहां पढ़ें जायरा की पोस्ट-

इस पोस्ट में उन्होंने तमाम बातें लिखी हैं लेकिन बॉलीवुड छोड़ने का कारण उन्होंने मूल रूप से यही बताया कि बॉलीवुड में काम करने से वो अपने धर्म से भटक गई है। जायरा अपनी गलती को सुधारने के लिए बॉलीवुड को छोड़ रही हैं।

जायरा वसीम के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर अलग- अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। किसी ने जायरा के इस फैसले का समर्थन किया है तो किसी ने धर्म को जरिया बनाने पर कड़ी आलोचना भी की है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जायरा के इस फैसले को उनका निजी फैसला बताते हुए ट्वीट किया कि- "हम कौन होते हैं उससे यह सवाल करने वाले, यह उसकी जिंदगी है, जिसे वह खुश रख सकती है"

किसी को यह चुनने का अधिकार है कि किसी को किस पेशे में खुशी मिलती है। काश "जीवन के अच्छे रास्ते" पर धर्मोपदेश के साथ फैसला न होता। विपरीत कई लोगों के लिए एक विशाल संघर्ष है, जिन्हें इस विचार का विरोधी धर्म के रूप में विकल्प चुनने से रोका जाता है। 

रवीना टंडन ने ट्विटर पर लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है। 'उन्होंने आगे लिखा 'आशा करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें।' 

देखिए लोगों ने जायरा के ऐलान पर क्या-क्या कहा- 

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया