Ukraine के प्रति और समर्थन जुटाने के लिए जेलेंस्की ने कनाडा की संसद को संबोधित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2023

 यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हमले के खिलाफ पश्चिमी देशों का और समर्थन जुटाने के अपने अभियान के तहत शुक्रवार को कनाडा की संसद को संबोधित किया।

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार देर रात कनाडा की राजधानी के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक बैठक को संबोधित किया था।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा हवाई अड्डे पर जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। जेलेंस्की ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘‘मास्को हारेगा। उसकी हार निश्चित है।’’

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा हमेशा ‘‘इतिहास के उज्ज्वल पक्ष’’ में रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि कनाडा ने सहायता के साथ इस युद्ध में हजारों लोगों की जान बचाने में मदद की है। उन्होंने वित्तीय सहायता के लिए और यूक्रेन के लोगों को कनाडा में आश्रय देने के लिए कनाडा के लोगों को धन्यवाद कहा।

प्रमुख खबरें

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?