Zelensky हथियारों की आपूर्ति पर जर्मनी के नेताओं से बातचीत करने बर्लिन पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2023

बर्लिन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार को बर्लिन पहुंचे जहां वह जर्मनी के नेताओं से रूस के आक्रमण से अपने देश की रक्षा में मदद करने के वास्ते और हथियार भेजने तथा एक साल से अधिक वक्त से चल रहे विनाशकारी युद्ध से तबाह हुए ढांचों को फिर से बनाने पर बातचीत करेंगे। लुफ्तवाफे विमान रोम से जेलेंस्की को जर्मनी की राजधानी लेकर आया। रोम में जेलेंस्की ने पोप फ्रांसिस और इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की थी। जेलेंस्की के बर्लिन पहुंचने की पूर्व संध्या पर जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन के लिए तीन अरब डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता देने की घोषणा की जिसमें टैंक, विमान रोधी प्रणालियां और गोला-बारुद शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Turkey में राष्ट्रपति, संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू

जेलेंस्की ने अपनी यात्रा की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए रविवार को ट्वीट किया, ‘‘बर्लिन में हूं। हथियार। शक्तिशाली पैकेज। हवाई रक्षा। पुनर्निर्माण। यूरोपीय संघ। नाटो। सुरक्षा।’’ जर्मनी ने शुरुआत में यूक्रेन को जानलेवा हथियार उपलब्ध कराने में आनाकानी की थी लेकिन अब वह यूक्रेन को हथियारों की सबसे ज्यादा आपूर्ति करने वाले देशों में से एक है। चांसलर ओलाफ शोल्ज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद जेलेंस्की के पश्चिमी शहर आचेन जाने की संभावना है जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय शारलेमेन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश