Turkey में राष्ट्रपति, संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू

Voting
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मतदान से एर्दोआन या तो अगले पांच साल के लिए पद पर बने रह सकते हैं या नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) का यह देश उस पथ पर अग्रसर होगा जिसे प्रमुख विपक्षी दल अधिक लोकतांत्रिक मार्ग बताते हैं।

अंकारा। तुर्किये में अहम संसदीय एवं राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है और यह तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के लिए उनके दो दशक के कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है। इस मतदान से एर्दोआन या तो अगले पांच साल के लिए पद पर बने रह सकते हैं या नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) का यह देश उस पथ पर अग्रसर होगा जिसे प्रमुख विपक्षी दल अधिक लोकतांत्रिक मार्ग बताते हैं। यह पहली बार होगा जब एर्दोआन (69) के 20 साल के कार्यकाल में जनमत सर्वेक्षणों में संकेत मिला है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के बलूचिस्तान में छह सैनिकों की मौत, छह आतंकवादी भी ढेर

जनमत सर्वेक्षणों में मध्यमार्गी-वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष समर्थक रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के नेता और संयुक्त विपक्षी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार 74 वर्षीय केमल किलिकडारोग्लू को हल्की बढ़त मिल सकती है। अगर किसी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिलता है तो पहले दौर के शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच 28 मई को निर्णायक मुकाबला होगा। इस चुनाव में विदेशों में बसे 34 लाख लोगों समेत 6.4 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करने के योग्य होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़