Trump से मिनिरल डील कराने वाली मंत्री को जेलेंस्की ने देश का नया PM बना दिया, यूक्रेन के पुनर्निर्माण में भारत से मदद की कर चुकीं हैं अपील

By अभिनय आकाश | Jul 18, 2025

40 महीने से चल रहे रूस के साथ संघर्ष के बीच यूक्रेन की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। ट्रंप से मिनिरल डील कराने वाली महिला को यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। यूक्रेन की अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरीडेंको को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वह वर्ष 2022 में रूस के आक्रमण के बाद देश की सरकार की पहली नयी प्रमुख हैं। स्विरीडेन्को यूक्रेन सरकार में नई भूमिकाएं संभालने वाले अधिकारियों के समूह में से एक हैं, क्योंकि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्ध से थके हुए राष्ट्र को सक्रिय करने और रूस के लगातार आक्रमण के मद्देनजर घरेलू हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। हालांकि, घरेलू स्तर पर, मंत्रिमंडल के पुनर्गठन को एक बड़े बदलाव के रूप में नहीं देखा जा रहा है क्योंकि यूक्रेनी नेता उन अधिकारियों पर भरोसा करना जारी रखे हैं जिन्होंने युद्ध के दौरान अपनी प्रभावशीलता और वफादारी साबित की है। 

इसे भी पढ़ें: India on NATO Chief Sanction Warning: ये डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा...धमकी के बाद भारत ने NATO चीफ को दिखाया अपना अंदाज

यूक्रेन और रूस युद्ध अब चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। नई नियुक्तियों के लिए संसद की मंजूरी ली गई। अभी पूरी संसद जेलेस्को के पीछे लामबंद है, उसे देखते हुए इन नियुक्तियों को जूरी में कोई दिक्कत नहीं हुई। स्विटरीडेको केन की दूसरी महिला पीएम हैं, उनसे हले यूयूलिया टिमोलेको (2005 और 2007 2010 तक) दो बार यह पद संभाला था।

यूक्रेन के पुनर्निर्माण में भारत मदद करे

यूलिया स्विटरीडेंको का जन्म 25 दिसंबर 1985 को उत्तर यूक्रेन के चेरनीहिव में हुई। उनके पिता ऑटोनोमी कमेटी के प्रमुख थे और उनकी मां भी परिषद में थीं। यूलिया ने 2008 में किमिव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स से एंटिट्रस्ट मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की। 2011 में चेरनीहिन प्रतिनिधि के रूप में चीन के चुभी शहर में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने का काम संभाला। 2015 में चेरनीहिय के आर्थिक विकास विभाग की अध्यक्ष बनीं। नवंबर 2021 में डिप्टी पीएम और अर्थव्यवस्था मंत्री बनी। मूलिया ने बाइट मुल-2024 समिट को संबोधित करते हुए भारत से मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि हम युद्ध खत्म होने का इंतजार नहीं कर रहे हैं, अभी से यूक्रेन का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया है। भारत हमारा भरोसेमंद साथी है वह यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए आगे आए।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद