Zomato ने तत्काल प्रभाव से intercity ‘Legends’ सेवाएं बंद करने का लिया फैसला, जानें इसके पीछे का कारण

By रितिका कमठान | Aug 23, 2024

जोमैटो से खाना तो कई लोग आमतौर पर मंगवाते रहते है। अपनी सर्विस को बढ़ाते हुए कुछ समय पहले ही जोमैटो ने इंटरसिटी ‘लीजेंड्स’ सेवाओं को लॉन्च किया था, जिसे अब कंपनी ने बंद करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इंटर सिटी लीजेंड्स सर्विस को लोगों के लिए दो साल पहले लॉन्च किया था।

 

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ''ज़ोमैटो लीजेंड्स पर अपडेट - दो साल की कोशिशों के बाद, उत्पाद बाज़ार में फ़िट नहीं होने के बाद, हमने तत्काल प्रभाव से सेवा बंद करने का फ़ैसला किया है।'' बता दें कि जुलाई 2024 में, कंपनी ने अस्थायी रूप से सेवा को रोका था। इस सर्विस को अधिक फायदेमंद बनाने के लिए कुछ बदलावों के साथ इसे फिर से शुरू किया। ज़ोमैटो लीजेंड्स ने देश के 10 शहरों के मशहूर व्यंजन देश के दूसरे हिस्सों में पेश किए। बंद होने के बाद, ज़ोमैटो की फ़ूड-डिलीवरी सेवा सिर्फ़ शहरों के भीतर ही संचालित होगी।

 

डील होने के बाद आई जानकारी

यह घोषणा उस समय की गई है जब एक दिन पहले ही फूड डिलीवरी ऐप ने कहा था कि वह फिनटेक दिग्गज पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग कारोबार को 2,034 करोड़ रुपये में खरीदेगा। ज़ोमैटो और पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने इस पूरी तरह से नकद सौदे को मंजूरी दे दी है।

  

समझौते के तहत, पेटीएम का मनोरंजन टिकटिंग कारोबार उसकी सहायक कंपनियों ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) को हस्तांतरित किया जाएगा, इसके बाद इन सहायक कंपनियों (जो टिकटन्यू और इनसाइडर प्लेटफॉर्म का संचालन करती हैं) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी जोमैटो को बेची जाएगी।

इसके बाद, ज़ोमैटो अपने नए व्यवसाय को 'डिस्ट्रिक्ट' नामक एक नए ऐप में बदल देगा। इस सौदे के तहत, ज़ोमैटो ₹1,264.6 करोड़ में ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) का पूर्ण अधिग्रहण करेगा, जो मूवी टिकटिंग का कारोबार करती है और ₹783.8 करोड़ में वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को खरीदेगा, जो इवेंट टिकटिंग का कारोबार करती है।

 

हालांकि फूड डिलीवरी ज़ोमैटो का सबसे बड़ा व्यवसाय है - इसकी पहली तिमाही के राजस्व का 46 प्रतिशत हिस्सा - इसने अपनी अंतर-शहर सेवा के योगदान का खुलासा नहीं किया है। ज़ोमैटो के अन्य खंडों में इसका क्विक कॉमर्स डिवीजन ब्लिंकिट और व्यवसाय-उन्मुख रसोई आपूर्ति प्लेटफ़ॉर्म हाइपरप्योर शामिल हैं। इसने एक साल से भी ज़्यादा समय पहले अपना टिकटिंग व्यवसाय भी शुरू किया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील