Skin Care Tips: समर सीजन में इस तरह से करें त्वचा की देखभाल, इन टिप्स को जरुर फॉलो करें

Summer Skin Care Tips
Pixabay

गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना बहुत जरुरी है। इस लेख में हम बताएंगे कि इस मौसम में स्किन का ख्याल कैसे रखें। इन टिप्स को आप अपने डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इस मौसम में स्किन का ध्यान रखना जरुरी है। इन टिप्स के जरिए आपकी स्किन गर्मियों में ग्लोइंग नजर आएगी।

गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है तो ऐसे में त्वचा की देखभाल करना भी बहुत जरुरी है। समर सीजन में तेज धूप का असर त्वचा पर देखने को मिलता है। धूप के कारण कई स्किन से जुड़ी समस्या शुरु हो जाती है। इस मौसम में स्किन का ध्यान रखना जरुरी है। इस लेख हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप गर्मियों के सीजन में अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं।

चेहरे को साफ रखना जरुरी है

गर्मियों के मौसम में शरीर में काफी पसीना आता है और इसके कारण स्किन से जुड़ी कई सारी समस्या शुरु हो जाती है। ऐसे में चेहरे को साफ रखने के लिए आप फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस वॉश का इस्तेमाल आप दिन में दो बार जरुर करें ताकि चेहरे पर जमा गंदगी साफ हो जाए। चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। वहीं आप चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

त्वचा को मॉइश्चराइज करना

गर्मियों के मौसम में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। समर सीजन में स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करते हैं और इस वजह से चेहरे की रंगत भी खो जाती है। चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए स्किन को  मॉइश्चराइज करना जरुरी है।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

समर सीजन में जब भी आप घर से बाहर निकले तो धूप से अपनी स्किन को बचाएं। घर के बाहर हो या अंदर सनस्क्रीन प्रयोग जरुर करें। स्किन के अनुसार ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। वहीं सनस्क्रीन के लिए आप डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं।

रात को त्वचा की देखभाल करें

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए रात के समय में स्किन का ध्यान रखना जरुरी है। सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और मॉइश्चराइज करें। वहीं अगर चेहरे पर मेकअप अप्लाई करती हैं तो मेकअप रिमूव करके और चेहरे को अच्छे से साफ करें। इसके बाद आप फेस पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से चेहरे पर जमा सारी गंदगी साफ हो जाएगी और स्किन से जुड़ी समस्या दूर होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़