TVS Motor भविष्य की प्रौद्योगिकियों पर 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

TVS Motor
प्रतिरूप फोटो
ANI

टीवीएस मोटर कंपनी दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाती है और अपने कुल उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत निर्यात करती है। कंपनी की 80 देशों में उपस्थिति है। कंपनी ने अपनी निर्यात हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य तय किया है।

नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह भविष्य की प्रौद्योगिकियों के डिजाइन, विकास और तैनाती के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने एक बयान में कहा, हमारा आधार इंजीनियरिंग और अनुसंधान एवं विकास है। यह क्षेत्र ठोस डिजाइन और विकास क्षमता वाले 2,000 से अधिक इंजीनियरों द्वारा संचालित है। हमारा लक्ष्य प्रौद्योगिकी के जरिए अपने ग्राहकों के जीवन की गुणवत्ता को बदलना और गतिशीलता के भविष्य को फिर से परिभाषित करना है। टीवीएस मोटर कंपनी दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाती है और अपने कुल उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत निर्यात करती है। कंपनी की 80 देशों में उपस्थिति है। कंपनी ने अपनी निर्यात हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य तय किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़