GT vs DC IPL 2024: गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग 11

GT vs DC IPL 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 17 2024 7:27PM

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं। सुमित कुमार की टीम में वापसी हुई है। साथ ही गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। ऋद्धिमान साह और डेविड मिलर लौटे हैं जबकि उमेश यादव की जगह संदीप वॉरियर को मौका मिला है।

 गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का 32वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं। सुमित कुमार की टीम में वापसी हुई है। साथ ही गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। ऋद्धिमान साह और डेविड मिलर लौटे हैं जबकि उमेश यादव की जगह संदीप वॉरियर को मौका मिला है। 

वहीं दोनों ही टीमों का इस सीजन में ये सातवां मुकाबला है। अभी तक गिल की कप्तानी में जीटी ने तीन मैच जीते हैं और तीन गंवाए हैं। दूसरी तरफ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। डीसी ने अभी तक महज 2 ही मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस- शुबमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर। 

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़