Greater Noida में अवैध तरीके से हथियार बनाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Two criminals making weapons illegally
प्रतिरूप फोटो
ANI

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार बनाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में देसी तमंचे और देसी तमंचा बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों का एक निर्माणाधीन इमारत के भूतल में अवैध रूप से तमंचा बनाने का कारखाना है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार बनाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में देसी तमंचे और देसी तमंचा बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। ईकोटेक प्रथम थाने के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बीती रात एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने दो बदमाशों जुबैर तथा मशील को गिरफ्तार किया। 

उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश थाना बीटा- दो क्षेत्र में नौसेना के एक अधिकारी के घर में हुई लूट के मामले में भी वांछित थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने16 देसी तमंचे, अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों का एक निर्माणाधीन इमारत के भूतल में अवैध रूप से तमंचा बनाने का कारखाना है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश तमंचा बनाने के बाद इन्हें उन लोगों को मुहैया कराते थे जो घरों में लूटपाट और चोरी की वारदातें करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़