Taylor Swift की नयी एल्बम The Tortured Poets Department रिलीज, एक्स Matty Healy और Joe Alwyn पर कसा तंज, गानों में Kim Kardashian का भी जिक्र

The Tortured Poets Department
Instagram
एकता । Apr 19 2024 6:30PM

टेलर का 11वां मूल एल्बम है, जो उनकी अबतक की दर्द और दुखभरी लव लाइफ से जुड़ा हुआ है। कह सकते हैं कि ये स्विफ्ट की ब्रेकअप एल्बम है। इस एल्बम जरिए स्विफ्ट ने अपने सीने में लंबे समय से दबी हुई भड़ास को निकाला है। उन्होंने अपने गानों के जरिए अपने पूर्व बॉयफ्रैंड्स और हॉलीवुड में मौजूद दुश्मनों पर निशाना साधा है।

हॉलीवुड की मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट की नयी म्यूजिक एल्बम 'द टॉर्चर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट' (The Tortured Poets Department) रिलीज हो गयी है। इस एल्बम ने स्विफ्ट ने 16 गाने रिलीज किए हैं। बता दें, ये टेलर का 11वां मूल एल्बम है, जो उनकी अबतक की दर्द और दुखभरी लव लाइफ से जुड़ा हुआ है। कह सकते हैं कि ये स्विफ्ट की ब्रेकअप एल्बम है। इस एल्बम जरिए स्विफ्ट ने अपने सीने में लंबे समय से दबी हुई भड़ास को निकाला है। उन्होंने अपने गानों के जरिए अपने पूर्व बॉयफ्रैंड्स और हॉलीवुड में मौजूद दुश्मनों पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं स्विफ्ट ने अपनी नयी एल्बम में अपने वर्तमान बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स की जमकर तारीफ भी की है।

टेलर का जो अल्विन और मैटी हीली को पर तीखा वार

सो लॉन्ग, लंदन (So Long, London) गाना स्विफ्ट ने अपने एक्स जो अल्विन को समर्पित किया है। टेलर ने छह साल तक जो को डेट किया था। पिछले साल अप्रैल में दोनों का ब्रेकअप हुआ था। 'सो लॉन्ग, लंदन' में स्विफ्ट ने जो के साथ अपनी लव स्टोरी के दुखद अंत के बारे में बात की है। एलबम का गाना 'द स्मॉलेस्ट मैन हू एवर लिव्ड' (The Smallest Man Who Ever Lived) प्रतिशोध से भरा हुआ है। ये गाना टेलर ने एक्स मैटी हीली के लिए लिखा है। इसमें स्विफ्ट ने अपने एक्स से सवाल किया है कि क्या वह कभी ईमानदार था। इतना ही नहीं एक्स की सेक्स लाइफ पर तंज कस्ते हुए स्विफ्ट ने लिखा, 'एक बार तुम्हारी रानी आई थी, आप उसके साथ एक भागे हुए व्यक्ति की तरह व्यवहार कर रहे थे। आप किसी भी पैमाने पर, किसी पुरुष के बराबर नहीं थे।' 'द स्मॉलेस्ट मैन हू एवर लिव्ड' के अलावा माई बॉय ओनली ब्रेक्स हिज फेवरेट टॉयज (My Boy Only Breaks His Favourite Toys), बट डैडी, आई लव हिम (But Daddy, I Love Him) समेत अन्य कई गानों में मैटी हीली के खिलाफ अपनी भड़ास निकालकर टेलर ने अपना दिल हल्का किया है।

इसे भी पढ़ें: वह सुंदर नहीं है और उसे एक्टिंग नहीं आती..... Madame Web स्टार Sydney Sweeney की महिला फिल्म निर्माता ने की आलोचना

ट्रैविस केल्स के साथ अपने रिश्ते पर टेलर ने क्या बताया?

'द टॉर्चर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट' के टाइटल ट्रैक की बात करें तो इसमें टेलर ने हीली के टैटू, सिगरेट और टाइपराइटर का जिक्र किया है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि हीली ओलिवेटी पर गीत लिखने के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा 'हू इज अफ्रेड ऑफ लिटिल ओल' मी' (Who’s Afraid of Little Old Me?) में गाने में टेलर ने घोषणा की है कि वह एकमात्र व्यक्ति है जो उसके परेशान करने वाले प्रेम को "डिकोड" कर सकती है। एल्बम का आखिरी गाना 'द अल्केमी' (The Alchemy) टेलर ने अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स के लिए लिखा है। केल्स के साथ अपने रिश्ते की बात पर टेलर ने कुछ नहीं छिपाया है। स्विफ्ट ने लिखा, 'ऐसा हर कुछ जन्मों में एक बार होता है, ये केमिकल मुझ पर सफेद वाइन की तरह असर करते हैं।'

इसे भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं Henry Cavill, आगामी फिल्म The Ministry of Ungentlemanly Warfare के प्रीमियर पर की गुड न्यूज की पुष्टि

किम कार्दशियन के साथ अपने कड़वे झगड़े का किया जिक्र

एल्बम के गाने 'थैंक यू ऐमी' (thanK you aIMee) को टेलर ने किम कार्दशियन और अपने झगड़े के ऊपर लिखा है। स्विफ्ट के इस गाने के लिरिक्स क्रूर है और गायिका ने इनके जरिए किम पर करारा प्रहार किया है। स्विफ्ट और किम का झगड़ा 2016 में उस समय शुरू हुआ जब कान्ये वेस्ट ने फेमस गाना जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि कान्ये ने टेलर स्विफ्ट को प्रसिद्ध बनाया है। ऐसी अटकलें थीं कि स्विफ्ट ने गीत को मंजूरी दी थी, लेकिन ग्रैमी विजेता ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। हालाँकि, बाद में कार्दशियन ने सोशल मीडिया पर कलाकारों के बीच की एक एडिटेड रिकॉर्डिंग साझा की थी, जिसमें कुछ और ही कहानी सामने आयी थी। 'थैंक यू ऐमी' के दूसरे भाग में टेलर ने लिखा, 'इसलिए मैंने आपका नाम बदल दिया, और कोई भी वास्तविक परिभाषित सुराग बदल दिया, और एक दिन, आपका बच्चा आपके बारे में एक गाना गाते हुए घर आता है जिसे केवल हम दोनों ही जानते हैं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़