पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट के किनारे पर फंसी दर्जनों व्हेल, वन्यजीव अधिकारी बचाने में जुटे

whales
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के किनारे दर्जनों व्हेल फंसी हैं जिन्हें वन्यजीव अधिकारी बचाने के प्रयास में जुटे हैं। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पार्क एवं वन्यजीव सेवा ने बताया कि लंबे फिन वाली 50 से 100 व्हेल मछलियां डन्सबरो के निकट टोबी इनलेट पर फंसी हुई हैं। डन्सबर्ग दक्षिणी पर्थ से 285 किलोमीटर दूर एक तटीय शहर है।

मेलबर्न । पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया तट के किनारे दर्जनों व्हेल फंसी हैं और वन्यजीव अधिकारी उन्हें बचाने के प्रयास में जुटे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पार्क एवं वन्यजीव सेवा ने एक बयान में बताया कि लंबे फिन वाली 50 से 100 व्हेल मछलियां डन्सबरो के निकट टोबी इनलेट पर फंसी हुई हैं। बयान के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ बायोडायवर्सिटी, कंजरवेशन एंड एट्रैक्शन और पर्थ चिड़ियाघर के कर्मियों को इन व्हेल के बचाव के लिए तैनात किया गया है। डन्सबर्ग दक्षिणी पर्थ से 285 किलोमीटर दूर एक तटीय शहर है। 

अधिकारियों ने लोगों से खुद व्हेल मछलियों को बचाने का प्रयास नहीं करने का आग्रह किया है। बयान के मुताबिक, हम जानते हैं कि लोग मदद करना चाहते हैं लेकिन हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह डीबीसीए कर्मियों के दिशानिर्देशों के बिना जानवरों को बचाने की कोशिश न करें क्योंकि इससे उन्हें चोट आ सकती है और जानवरों को परेशानी हो सकती है, जिस कारण पूरा बचाव अभियान प्रभावित हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़