मूसलाधार बारिश से दक्षिण-पूर्वी टेक्सास में जलभराव, स्कूलों को बंद किया गया

heavy rains
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

दक्षिणपूर्वी टेक्सास क्षेत्र में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव हो गया, जिससे स्कूलों को बंद करना पड़ा और ह्यूस्टन के आसपास कई राजमार्ग को बंद कर दिया गया।

अमेरिका के ह्यूस्टन में अधिकारियों ने कई दिन हुई भारी बारिश के बाद निवासियों से बाढ़ की विकट स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है। देश की तीसरी सबसे बड़ी ओ हिडाल्गो काउंटी की शीर्ष अधिकारी लीना हिडाल्गो ने कहा, ‘‘खतरा अभी बना हुआ है और यह और भी बदतर होने वाला है। यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है।’’

हिडाल्गो ने कहा कि बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के गहरे पानी में चले जाने के बाद बचाव अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

दक्षिणपूर्वी टेक्सास क्षेत्र में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव हो गया, जिससे स्कूलों को बंद करना पड़ा और ह्यूस्टन के आसपास कई राजमार्ग को बंद कर दिया गया। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 9 इंच (23 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश हुई जिससे क्षेत्र के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी करनी पड़ी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़