Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

Trump
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार रहीं होप हिक्स ने उनके मुकदमे में गवाह के तौर पर पेश हुईं जहां अभियोजकों द्वारा उनसे 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान किए गए गुप्त धन भुगतान के संबंध में उनकी जानकारी को लेकर सवाल किए जाने की उम्मीद है। हिक्स व्हाइट हाउस संचार निदेशक के रूप में कार्य कर चुकीं हैं।

न्यूयॉर्क । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार रहीं होप हिक्स ने उनके मुकदमे में गवाह के तौर पर पेश हुईं जहां अभियोजकों द्वारा उनसे 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान किए गए गुप्त धन भुगतान के संबंध में उनकी जानकारी को लेकर सवाल किए जाने की उम्मीद है। व्हाइट हाउस संचार निदेशक के रूप में कार्य कर चुकीं हिक्स इस मामले में गवाही देने वाली ट्रंप की पहली करीबी सलाहकार हैं। ट्रंप द्वारा राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को धन दिए जाने का मामला 2016 का है। 

उस समय ट्रंप के पोर्न स्टार के साथ संबंध होने की बातें सामने आई थीं और आरोप है कि उन्होंने इसे छिपाने के लिए स्टॉर्मी को एक लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था। हिक्स ने ट्रंप के 2016 के प्रचार अभियान प्रेस सचिव के रूप में कार्य किया और उनके प्रशासन में शामिल होने वाले शुरुआती अभियान कर्मचारियों में से एक थीं। अभियोजकों का कहना है कि 2016 के चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कुख्यात “एक्सेस हॉलीवुड” टेप लीक होने के बाद हिक्स ने उनके वैवाहिक बेवफाई के आरोपों को प्रेस से दूर रखने के एक प्रयास के दौरान ट्रंप से फोन पर बात की थी। 2005 के टेप में ट्रंप ने महिलाओं को उनकी अनुमति के बिना अनुचित तरीके से का दावा किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़