दक्षिण कन्नड़ में आचार संहिता उल्लंघन के 1083 मामले दर्ज, 5.66 करोड़ रुपये की शराब जब्त

liquor
प्रतिरूप फोटो
ANI

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान आबकारी कानून के उल्लंघन समेत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कुल 1083 प्राथमिकी दर्ज की गयीहै।

लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक दक्षिण कन्नड़ जिले में इसके कुल 1083 मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस एवं प्रशासन ने 5,65,91,543 रुपये मूल्य की 1,42,520 लीटर शराब जब्त की है, जबकि इस दौरान पुलिस ने 8,69,950 रुपये मूल्य के 15.5 किलोग्राम अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किये हैं।

दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान आबकारी कानून के उल्लंघन समेत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कुल 1083 प्राथमिकी दर्ज की गयीहै। मुहिलान ने बताया कि चुनावों में शुचिता बनाये रखने के लिए निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन पूरी तरह सकिय हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़