First Phase Voting । नगालैंड में दोपहर एक बजे तक 43.53 प्रतिशत मतदान । Lok Sabha Election 2024

Nagaland voting first phase
प्रतिरूप फोटो
ANI

नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर शुक्रवार को अपराह्न एक बजे तक करीब 43.53 प्रतिशत मतदान हुआ। नगालैंड में कुल 13.25 लाख मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

कोहिमा। नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर शुक्रवार को अपराह्न एक बजे तक करीब 43.53 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नगालैंड में कुल 13.25 लाख मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा। ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) ने अलग राज्य की मांग को लेकर क्षेत्र के छह जिलों में लोगों से मतदान से दूर रहने का आह्वान किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि इन छह जिलों के लोग ईएनपीओ के साथ एकजुटता दिखाने के लिए घरों में ही रहे। इन जिलों में 738 मतदान केंद्र हैं और चार लाख से अधिक मतदाता हैं। नगालैंड के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आवा लोरिंग ने बताया कि क्षेत्र के छह जिलों के 738 मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारी तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक कोई मतदान नहीं हुआ। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election : दोपहर एक बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान, बंगाल में हिंसा की हुई छिटपुट घटनाएं

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने यहां ‘ऑफिसर्स हिल’ में ‘मॉडल मतदान केंद्र’ टीटी स्टेडियम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले के उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र में अपने पैतृक गांव तौफेमा में वोट डाला। राज्य की एक मात्र सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से कांग्रेस उम्मीदवार एस सुपोंगमेरेन जमीर, सत्तारूढ़ एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) उम्मीदवार चुम्बेन मुरी और निर्दलीय हेइथुंग तुंगो लोथा शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़