Delhi में लोकसभा चुनाव प्रचार में समन्वय बढ़ाने के लिए आप-कांग्रेस ने बनाई समिति

Congress
ANI

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के दो घटकों के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत, कांग्रेस ने सात में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया है और यहां के सात संसदीय क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए समन्वयकों की घोषणा की है।

दोनों दलों ने ऐसा इसलिए किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रचार सुचारू और प्रभावी तरीके से हो। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के दो घटकों के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत, कांग्रेस ने सात में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

आम आदमी पार्टी शेष चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात चरण के चुनाव के छठे दौर में 25 मई को मतदान होना है। आप ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ जमीनी स्तर पर चुनाव प्रचार समन्वय शुरू करने के उद्देश्य से आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने समन्वय समिति का गठन किया है, जिसमें समन्वय की पूरी जिम्मेदारी दुर्गेश पाठक को सौंपी गई है।

दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिल्ली कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा, ‘‘कांग्रेस और आप दोनों दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक पर्यवेक्षक की घोषणा करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव प्रचार सुचारू और प्रभावी तरीके से हो।”

उन्होंने कहा, “सभी सात सीटों पर ‘इंडिया’ के संयुक्त प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को समन्वय समिति की बैठक होगी। कार्यक्रमों में ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकें और रोड शो शामिल होंगे।” समन्वय समिति बनाने का फैसला मंगलवार को दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में लिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़