Punjab के होशियापुर में गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Punjab Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि एक पृष्ठ पर टेप चिपकाया गया है और कुछ अन्य पृष्ठों पर कटे के निशान थे। पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारा परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। उसने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

होशियापुर के पोटा गांव में स्थित एक गुरुद्वारे में सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के दो पन्ने किसी नुकीली चीज से कटे हुए पाए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास में हुई।

पुलिस उपाधीक्षक बिपिन कुमार ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के दौरान, दो ‘पाठी’ (पुजारियों) को पता चला कि ‘अंग’ (दो पृष्ठ) को किसी तेज वस्तु से काट दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य ‘सरूप’ (गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति) के निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि एक पृष्ठ पर टेप चिपकाया गया है और कुछ अन्य पृष्ठों पर कटे के निशान थे। पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारा परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। उसने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़