Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Army helicopter
ANI

विमान में तीन सैन्यकर्मी दो पायलट और एक तकनीशियन सवार थे, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आर्मी एविएशन कोर का हेलीकॉप्टर महाराष्ट्र के नासिक से बेंगलुरु जा रहा था।

भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को इंजन में तकनीकी समस्या के कारण महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक खेत में ‘एहतियात’ के तौर पर उतारना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह घटना के समय विमान में तीन सैन्यकर्मी दो पायलट और एक तकनीशियन सवार थे, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आर्मी एविएशन कोर का हेलीकॉप्टर महाराष्ट्र के नासिक से बेंगलुरु जा रहा था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह करीब साढे नौ बजे कुछ तकनीकी खामी होने के कारण इसे सांगली जिले की मिरज तहसील के एरंडोली गांव के पास एक खेत में एहतियात के तौर पर उतारना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि कुछ घंटे के बाद तकनीकी मदद के लिए एक और हेलीकॉप्टर आया, बाद में खामी दूर कर ली गई और दोनों हेलीकॉप्टर रवाना हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़