Bengal: निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के लिए 3,600 से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया

Polling Booth
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि बोलपुर सीट पर सबसे अधिक 659 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिसके बाद बीरभूम (640), बहरामपुर (558), बर्दवान-दुर्गापुर (422), राणाघाट (410), कृष्णानगर (338) आसनसोल (319) और बर्धमान पुरबा (301) लोकसभा क्षेत्र हैं।

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए 15,507 मतदान केंद्रों में से 3,647 संवेदनशील करार दिया है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बोलपुर सीट पर सबसे अधिक 659 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिसके बाद बीरभूम (640), बहरामपुर (558), बर्दवान-दुर्गापुर (422), राणाघाट (410), कृष्णानगर (338) आसनसोल (319) और बर्धमान पुरबा (301) लोकसभा क्षेत्र हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है।

इसके साथ ही 30 हजार से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के लिए 13,481 मतदान केंद्रों में से 7,711 की संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में पहचान की गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़