पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भाजपा ने मंगलवार को पुंछ जिले में एक चुनावी सभा के दौरान ‘‘नफरती भाषण’’ और ‘‘आपत्तिजनक का इस्तेमाल करने’’ के लिए पुंछ जिले के प्रवक्ता सतीश भार्गव को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पहाड़ी मुसलमानों को कथित तौर पर धमकी देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पर गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और जेल भेजा जाना चाहिए।

भाजपा ने मंगलवार को पुंछ जिले में एक चुनावी सभा के दौरान ‘‘नफरती भाषण’’ और ‘‘आपत्तिजनक का इस्तेमाल करने’’ के लिए पुंछ जिले के प्रवक्ता सतीश भार्गव को पार्टी से निष्कासित कर दिया। मुफ्ती ने यहां पत्रकारों से कहा कि भार्गव पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़