भाजपा ने दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया, मप्र की सभी 29 लोकसभा सीट पर जीतेगी: VD Sharma

VD Sharma
Prabhasakshi

हम राज्य में 13 मई को समाप्त होने वाले सभी चार चरणों में आगे रहने वाले हैं और छिंदवाड़ा सहित सभी 29 सीट जीतेंगे।’’ शर्मा ने पहले दो चरणों में मध्य प्रदेश में कम मतदान के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके मतदाताओं को जिम्मेदार ठहराया।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से दो दिन पहले रविवार को मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने पहले दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह राज्य की सभी 29 सीट पर जीत दर्ज करेगी।

इससे पूर्व 2019 में भाजपा ने राज्य में 28 सीट जीती थी और छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के नकुलनाथ के खाते में गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पहले दो चरणों में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं। हम राज्य में 13 मई को समाप्त होने वाले सभी चार चरणों में आगे रहने वाले हैं और छिंदवाड़ा सहित सभी 29 सीट जीतेंगे।’’ शर्मा ने पहले दो चरणों में मध्य प्रदेश में कम मतदान के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके मतदाताओं को जिम्मेदार ठहराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़