कैग रिपोर्ट में गोवा सरकार की तीन योजनाओं में खामियों का जिक्र

cag-report-points-out-deficiencies-in-three-goa-govt-schemes
[email protected] । Aug 3 2018 5:31PM

कैग की रिपोर्ट में गोवा सरकार की दयानंद सामाजिक सुरक्षा योजना (डीएसएसएस), गृह आधार योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में विसंगतियों का जिक्र किया गया है।

पणजी। कैग की रिपोर्ट में गोवा सरकार की दयानंद सामाजिक सुरक्षा योजना (डीएसएसएस), गृह आधार योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में विसंगतियों का जिक्र किया गया है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2017 के लिए रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश की गयी । इसमें कहा गया है कि इन योजनाओं में गलत लाभार्थियों का नाम शामिल करने से राज्य के खजाने को नुकसान हुआ है।

दयानंद सामाजिक सुरक्षा योजना (डीएसएसएस) के तहत वरिष्ठ नागरिकों और विधवाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है। गृह आधार योजना बेरोजगार घरेलू महिलाओं के लिए है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत किसी लड़की की उम्र 18 साल होने पर शादी, कारोबार या शिक्षा जैसे उद्देश्यों के लिए एक बार उसे वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3.36 लाख लाभार्थियों को 2590 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।

कैग रिपोर्ट में कहा गया है, ‘डीएसएसएस और गृह आधार योजना के तहत वित्तीय सहायता ऐसे लाभार्थियों को प्रदान की गयी जो आयु और आमदनी के अर्हता मापदंड को पूरा नहीं कर पाए।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़