कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में ‘AAP’ के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा की

Delhi Municipal Corporation Mayor elections
प्रतिरूप फोटो
ANI

आप ने महापौर पद के लिए महेश खींची और उपमहापौर पद के लिए रवींद्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख अनिल भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी इस चुनाव में आप के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों का समर्थन करने की शनिवार को घोषणा की। आप ने महापौर पद के लिए महेश खींची और उपमहापौर पद के लिए रवींद्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख अनिल भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी इस चुनाव में आप के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। 

भारद्वाज ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया कि दिल्ली के लोगों को परेशानी नहीं हो। आप और कांग्रेस लोकसभा चुनाव दिल्ली में गठबंधन के तहत लड़ रही हैं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि एमसीडी ने महापौर चुनाव कराने के लिए शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी और उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना से एक पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बंगाल की तीन सीट पर करीब 82 प्रतिशत मतदान हुआ

नगर निकाय को यह चुनाव कराने के लिए आयोग की अनुमति की जरूरत है, क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। एमसीडी में विपक्षी भाजपा ने मेयर पद के लिए किशन लाल और उपमहापौर पद के लिए नीता बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़