Noida में करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत, परिजनों को मुआवजा देने की मांग

electric shock
प्रतिरूप फोटो
pixabay free image

तत्काल अस्पताल ले जाया गया जिहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद संविदा कर्मियों में भारी रोष है। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के हिंडन विहार में बिजली ठीक करते समय करंट लगने से एक संविदाकर्मी की मौत हो गई। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर 47 के बिजली उप केंद्र से हिंडन विहार में बिजली आपूर्ति होती है और बुधवार रात को लाइन में कुछ खराबी आ गई।

उन्होंने बताया कि इसे ठीक करने के लिए संविदा कर्मी संतोष कुमार, विनीत कुमार और तालिब खान को भेजा गया। सैनी ने बताया कि विनीत और तालिब लाइन ठीक करने के काम में लग गएऔर संतोष ट्रांसफार्मर के पास किसी काम से गया, उसे वहां करंट लग गया और वह गिर गया।

उन्होंने बताया कि उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जिहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद संविदा कर्मियों में भारी रोष है। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़