Dehradun । गैस सिलेंडर के फटने से लगी आग, 15 झुग्गियां जलकर हुई खाक

huts burnt to ashes
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को हुई जहां क्षेत्र की एक झुग्गी में आग लगी और जल्द ही वह आसपास के झुग्गियों तक फैल गयी। उन्होंने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले ज्यादातर मजदूर हैं और आग लगने की सूचना मिलते ही उन्हें तथा उनके परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन झुग्गियों में रखा उनका सामान आग की भेंट चढ़ गया।

देहरादून। देहरादून के गोविंदगढ़ क्षेत्र में कथित तौर पर रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने पर आग लगने से 15 झुग्गियां जलकर खाक हो गयीं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को हुई जहां क्षेत्र की एक झुग्गी में आग लगी और जल्द ही वह आसपास के झुग्गियों तक फैल गयी। उन्होंने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले ज्यादातर मजदूर हैं और आग लगने की सूचना मिलते ही उन्हें तथा उनके परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन झुग्गियों में रखा उनका सामान आग की भेंट चढ़ गया। 

इसे भी पढ़ें: Indian Navy । एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख का प्रभार संभाला

उन्होंने बताया कि अग्निशमन दलों तथा स्थानीय लोगों को आग बुझाने में करीब तीन घंटे लग गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर 30 झुग्गियां बसी हुई हैं जिनमें से 15 आग में पूरी तरह से जल गयीं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून की जिलाधिकारी को आग में अपना घर गंवाने वालो लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि गोविंदगढ़ क्षेत्र के निवासियों के लिए राशन के 40 पैकेट भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन अन्य प्रकार की सहायता भी पीड़ितों को उपलब्ध कराएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़