India-Bhutan Customs Group की बैठक में तस्करी रोकने पर चर्चा

India-Bhutan
Creative Common

सीबीआईसी ने कहा कि विभिन्न द्विपक्षीय व्यवस्थाओं के जरिये क्षमता निर्माण और सीमापार व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में निरंतर समर्थन के लिए भूटान ने भारत और खासकर सीबीआईसी को धन्यवाद दिया।

भारत और भूटान के बीच सीमा-शुल्क पर गठित संयुक्त समूह (जेजीसी) की बैठक में नए भूमि सीमा शुल्क केंद्र खोलने और तस्करी पर लगाम लगाने सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। सीबीआईसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा कि भारत और भूटान के बीच जेजीसी की पांचवीं बैठक लद्दाख के लेह में छह और सात मई को आयोजित की गई थी।

इस बैठक की सह-अध्यक्षता सीबीआईसी के सदस्य (सीमा शुल्क) एवं विशेष सचिव सुरजीत भुजबल और भूटान के वित्त मंत्रालय में महानिदेशक सोनम जमत्शो ने की। सीबीआईसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जेजीसी की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें नए भूमि सीमा शुल्क स्टेशन खोलना और नए मार्गों को अधिसूचित करना, बुनियादी ढांचे का विकास, पारगमन प्रक्रियाओं का स्वचालन और डिजिटलीकरण, तस्करी की रोकथाम जैसे मुद्दे शामिल हैं।’’

सीबीआईसी ने कहा कि विभिन्न द्विपक्षीय व्यवस्थाओं के जरिये क्षमता निर्माण और सीमापार व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में निरंतर समर्थन के लिए भूटान ने भारत और खासकर सीबीआईसी को धन्यवाद दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़