Rajasthanके अलवर में District Excise Officer तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

bribe
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

ब्यूरो के एक अन्य दल ने जयपुर में वन विभाग के पांच कर्मचारियों के वाहन की जांच के दौरान उनमें से एक के पास से एक लाख पांच हजार रुपये से अधिक की नकद राशि पाये जाने पर उसे संदिग्ध रिश्वत राशि मानते हुए जब्त किया है।

राजस्थान के अलवर में बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी को परिवादी से तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि लाइसेंस शुदा शराब की दुकान के लिए गोदाम के स्थान को मंजूर करने की एवज में आरोपी जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर छह लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा था।

उन्होंने एक बयान में बताया कि ब्यूरो के दल ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को अलवर के जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर को परिवादी से तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के एक अन्य दल ने जयपुर में वन विभाग के पांच कर्मचारियों के वाहन की जांच के दौरान उनमें से एक के पास से एक लाख पांच हजार रुपये से अधिक की नकद राशि पाये जाने पर उसे संदिग्ध रिश्वत राशि मानते हुए जब्त किया है।

ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर दल ने अरण्य भवन में एक संदिग्ध कार को रुकवाया और तलाशी ली। कार में बूंदी के रामगढ़ विषधारी बाघ अभ्यारण के वन रक्षक राजकुमार शर्मा के पास एक लाख पांच हजार रुपये की संदिग्ध राशि मिली।

उन्होंने बताया कि इस राशि के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण लिया गया तथा मौके पर ही उसकी सत्यता की जांच की गई तो प्रथम दृश्या सही नहीं पाये जाने पर संदिग्ध राशि को जब्त किया गया है। मामले में कार में सवार कर्मचारियों से पूछताछ और कार्यवाही जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़