Jharkhand में एनटीपीसी के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत संयंत्र में लगी आग

NTPC
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘आज अपराह्न लगभग 1.20 बजे झारखंड के चतरा जिले के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत परियोजना के ‘बीएचईएल मेटेरियल यार्ड’ में आग लगने की सूचना मिली।

झारखंड के चतरा जिले में स्थित राष्ट्रीय तापविद्युत निगम (एनटीपीसी) के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत संयंत्र में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत संयंत्र परियोजना (एनकेएसटीपीपी) की इकाई तीन के पीछे स्थित बीएचईएल ‘मेटेरियल यार्ड’ में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘आज अपराह्न लगभग 1.20 बजे झारखंड के चतरा जिले के उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत परियोजना के ‘बीएचईएल मेटेरियल यार्ड’ में आग लगने की सूचना मिली।

सीआईएसएफ अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन दल आग पर काबू पाने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे।’’ बयान में कहा गया है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़