Haryana । अंबाला में Ethanol फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ethanol factory in Ambala
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अंबाला कैंट दमकल स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अंबाला कैंट, अंबाला शहर, नारायणगढ़ और पंचकुला के बरवाला से 10 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था। यह फैक्टरी जिले में नारायणगढ़ के पास जटबर गांव में स्थित है।

अंबाला। जिले में एक इथेनॉल फैक्टरी के बॉयलर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अंबाला कैंट दमकल स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अंबाला कैंट, अंबाला शहर, नारायणगढ़ और पंचकुला के बरवाला से 10 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था। यह फैक्टरी जिले में नारायणगढ़ के पास जटबर गांव में स्थित है। 

इसे भी पढ़ें: Haryana : BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह मिली। अधिकारियों ने कहा कि इथेनॉल बॉयलरों में 2.5 लाख लीटर तेल था और घटना के बाद क्षेत्र में घना धुआं फैल गया। उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और फैक्टरी के आग बुझाने के इंतजाम की भी जांच होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़