संघर्ष प्रभावित Manipur में विभिन्न मतदान केंद्रों पर चार EVF को नुकसान पहुंचाया गया

Manipur
प्रतिरूप फोटो
ANI

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान संघर्ष प्रभावित मणिपुर में विभिन्न मतदान केंद्रों पर कम से कम चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएफ) क्षतिग्रस्त कर दी गईं। मिली जानकारी के अनुसार, इंफाल पूर्व और पश्चिम में चार स्थानों पर ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया जबकि एक मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों ने एक ईवीएम में आग लगा दी।

इम्फाल । संघर्ष प्रभावित मणिपुर में शुक्रवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर कम से कम चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएफ) क्षतिग्रस्त कर दी गईं, जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा था। यह जानकारी सूत्रों ने दी। एक सूत्र ने कहा, इंफाल पूर्व और पश्चिम में चार स्थानों पर ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया। एक मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों ने एक ईवीएम में आग लगा दी। 

लंबे समय से जारी जातीय संघर्ष के साये में, मणिपुर में शुक्रवार को दो निर्वाचन क्षेत्रों - इनर और आउटर मणिपुर - के लिए मतदान हुआ। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में भी आउटर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मतदान होना है। सूत्रों के मुताबिक, इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में कई स्थानों से धमकी देने और गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं। मणिपुर में पिछले साल 3 मई से बहुसंख्यक मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय झड़पें देखी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप 200 से अधिक लोगों की जान चली गई। 

मेइती अब इंफाल शहर में केंद्रित हैं वहीं कुकी पहाड़ियों में चले गए हैं। राहत शिविरों में रहने वाले 24,000 से अधिक विस्थापितों को निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए पात्र होने के तौर पर पहचाना था और उनके लिए 94 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। उन लोगों के लिए मतदान की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जो झड़पों के बाद पूर्वोत्तर राज्य छोड़कर, शरण लेने के लिए बाहर चले गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़