Mumbai में गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग में चार लोग घायल

gas pipeline
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एमजीएल कर्मचारियों ने गैस रिसाव को बंद कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुंबई के जुहू में शुक्रवार को गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से लगी आग ने कुछ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 55 मिनट पर महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग तीन दुकानों में फैल गई, हालांकि दोपहर 12:20 बजे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था।

एमजीएल कर्मचारियों ने गैस रिसाव को बंद कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एमजीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि एबी नायर रोड पर एक ठेकेदार नाले के लिए खुदाई कर रहा था, जिससे गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा, इस घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्र में गैस की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई है और रात आठ बजे तक बहाल कर दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़