Haryana: आचार संहिता लागू होने के बाद से 344 गैरलाइसेंसी हथियार जब्त किये गये

weapons
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने पीटीआई- को बताया कि चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में राज्य में 1,33,505 लाइसेंसी हथियारों में से 81 हजार हथियार उनके धारकों ने मंगलवार तक संबंधित थानों में जमा करा दिए हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 344 गैर लाइसेंसी हथियार और 633 कारतूस जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में 23 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ, शराब और बेहिसाब नकदी जब्त की है।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से 8.17 करोड़ रुपये की शराब, 8.02 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, चार करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 1.73 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 1.33 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने पीटीआई- को बताया कि चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में राज्य में 1,33,505 लाइसेंसी हथियारों में से 81 हजार हथियार उनके धारकों ने मंगलवार तक संबंधित थानों में जमा करा दिए हैं।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब और ऐसी अन्य वस्तुओं की आमद को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी कड़ी रखने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर छठे चरण के अंतर्गत 25 मई को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़