क्रूज जहाज से मादक पदार्थ मिलने के मामले में उच्च न्यायालय ने एक आरोपी को जमानत दी

Bombay High Court
creative common

पीठ ने उसे लंबे समय तक जेल में रखने और त्वरित सुनवाई के अधिकार को संज्ञान में लिया। इस चर्चित मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई के 2021 कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने से जुड़े मामले में गिरफ्तार एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को जमानत दे दी। अदालत ने रेखांकित किया कि प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती में अनिश्चितता थी, जो प्रथम दृष्टया उसके बरी होने का आधार बन सकती है।

न्यायमूर्ति एन जे जामदार की एकल पीठ ने दो साल से अधिक समय से जेल में बंद वरिष्ठ कॉरपोरेट कार्यकारी अब्दुल कादर शेख को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

पीठ ने उसे लंबे समय तक जेल में रखने और त्वरित सुनवाई के अधिकार को संज्ञान में लिया। इस चर्चित मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

लेकिन उच्च न्यायालय ने आर्यन को जमानत दे दी थी और बाद में उन्हें आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था। शेख पर मामले के कुछ सह-आरोपियों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़