Jharkhand: तेजाब हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

acid attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने संवाददाताओं से कहा, बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया, यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।

झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार तड़के एक परिवार पर तेजाब से हमला किया गया जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हमले के समय परिवार के सभी चार सदस्य सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की उम्र 15 से 60 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि यह घटना राजमहल थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स की छत पर हुई, जहां परिवार के चार सदस्य मंगलवार रात सो रहे थे।

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने संवाददाताओं से कहा, बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया, यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया। राजमहल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रहीहै और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़