Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

गिरोह के लोग विक्रेता के पास आए और उन्होंने उससे कहा कि वे एक नई दुकान खोलने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें आभूषण के कुछ डिजाइन देखने हैं। अधिकारी ने कहा, आपूर्तिकर्ता तनूर में दो किलो 600 ग्राम सोना लेकर आया था।

केरल के तनूर में दो मई को सोना लूटने के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गिरोह के बदमाशों ने दो मई को एक आभूषण विक्रेता पर हमला कर लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटा था।

उन्होंने बताया कि गिरोह के लोग विक्रेता के पास आए और उन्होंने उससे कहा कि वे एक नई दुकान खोलने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें आभूषण के कुछ डिजाइन देखने हैं। अधिकारी ने कहा, आपूर्तिकर्ता तनूर में दो किलो 600 ग्राम सोना लेकर आया था।

फिर उन्होंने उस पर हमला किया और सोना लेकर चले गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन मई को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर आज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा, सभी आरोपी केरल के रहने वाले हैं और उनमें कुछ हिस्ट्रीशीटर भी हैं। उन्होंने कहा कि उनके नाम बाद में उजागर किए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़