Madhya Pradesh: जबलपुर में लुटेरों के हमले से महिला की मौत, पति घायल

dies
Creative Common

महिला को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में लुटेरों के हमले में 25 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में शनिवार रात यह घटना हुई थी। उस दौरान दंपति कार से जा रहा था।

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपीन ताम्रकार ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने दंपति की कार को रुकवाया और कार के शीशे नीचे उतरवा कर उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि दो हमलावरों ने महिला के 28 वर्षीय पति शुभम चौधरी के सिर पर वार किया।

इसके बाद अन्य दो लुटेरों ने उनकी पत्नी रेशमा चौधरी के गहने और पर्स छीन लिए। अधिकारी ने बताया कि रेशमा के विरोध करने पर उन लोगों ने उसकी साड़ी से उसका गला घोंट दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और वे वहां से फरार हो गए।

महिला को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़