Uttarakhand : मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दो गांवों के लोग मतदान के बहिष्कार पर अडिग

boycotting voting in assembly constituency Champawat
प्रतिरूप फोटो
ANI

लंबे समय से गांव तक सड़क की मांग कर रहे कोट अमोड़ी और सैदर्का गांवों के लोगों का कहना है कि अपनी अनदेखी के कारण उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है। दोनों गांवों में करीब 200 मतदाता हैं। प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मतदान के दिन भी उन्हें मनाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने।

चंपावत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दो गांवों के लोग अधिकारियों के समझाने के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार के अपने निर्णय पर अडिग हैं। लंबे समय से गांव तक सड़क की मांग कर रहे कोट अमोड़ी और सैदर्का गांवों के लोगों का कहना है कि अपनी अनदेखी के कारण उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है। दोनों गांवों में करीब 200 मतदाता हैं। प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मतदान के दिन भी उन्हें मनाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने। 

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand : रामदेव ने वोट डाला, लोगों से सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनने को कहा

इससे पहले भी अपर जिलाधिकारी उन्हें मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर चुके हैं। एक ग्रामीण हरीश ने कहा कि गांव वालों के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। चंपावत के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि हर मतदाता को अपना वोट देने के लिए जागरूक किया जाए। चंपावत, अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जहां से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच सीधा मुकाबला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़