Congress कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं पुलिसकर्मी, हस्तक्षेप करें मुख्य निर्वाचन आयुक्त: अधीर

Adhir Ranjan
ANI

चौधरी ने अपने दो पृष्ठ के पत्र में आरोप लगाया कि बहरामपुर में दो पुलिस अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से उन्हें झूठे व मनगढंत आरोपों में फंसा रहे हैं।”

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकई के प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार को पत्र लिखकर “पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से” पुलिसकर्मियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न के मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

चौधरी ने अपने दो पृष्ठ के पत्र में आरोप लगाया कि बहरामपुर में दो पुलिस अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से उन्हें झूठे व मनगढंत आरोपों में फंसा रहे हैं।”

उन्होंने पत्र में कहा, यह पत्र लिखकर मैंआपका ध्यान पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से कांग्रेस से जुड़े व्यक्तियों को झूठे और मनगढ़ंत आरोपों में फंसाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कानून के दुरुपयोग की ओर दिलाना चाहता हूं। आपसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं।” लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी इस सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़