Port Blair हवाई अड्डे को रात में विमान उतारने, उड़ान भरने की सुविधा मिली

Port Blair airport
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि एयरफील्ड लाइटनिंग सिस्टम का कार्य पूरा होने के बाद हवाई अड्डा इस सुविधा के साथ तैयार है। उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली में नौसेना मुख्यालय तथा अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल साजू बालकृष्णन की निगरानी में आईएनएस उत्क्रोश में विमानन बुनियादी ढांचे में ‘प्रोजेक्ट एमएएफआई’ के तहत महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

पोर्ट ब्लेयर। पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय (वीएसआई) हवाई अड्डे के उत्क्रोश एयरफील्ड को रात में विमान को उतारने और उड़ान भरने की सुविधा मिल गयी है। अधिकारियों ने बताया कि एयरफील्ड लाइटनिंग सिस्टम (एएफएलएस) का कार्य पूरा होने के बाद हवाई अड्डा इस सुविधा के साथ तैयार है। उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली में नौसेना मुख्यालय तथा अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल साजू बालकृष्णन की निगरानी में आईएनएस उत्क्रोश में विमानन बुनियादी ढांचे में ‘प्रोजेक्ट एमएएफआई’ (एयरफील्ड बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण) के तहत महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

कमांड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निजी एयरलाइन संचालकों से पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर रात में विमान उतारने और उड़ान भरने की सुविधाओं का लाभ उठाने का भी अनुरोध किया। हवाई अड्डा निदेशक देवेंद्र यादव ने कहा, ‘‘ वीएसआई हवाई अड्डा अब आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस है जिनसे रात, खराब मौसम एवं निम्न दृश्यता की स्थिति में विमानों का सुचारू परिचालन हो पायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़