Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू

polling
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।’’

राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ। भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को निष्प्रभावी घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी।

पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।’’

पुनर्मतदान में कुल 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस मतदान केंद्र की ‘वेबकास्टिंग’ भी की जा रही है। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं। उनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़